काशीपुर अली अखाड़ा द्वारा आयोजित चार दिवसीय अली अखाड़ा द्वारा आयोजित जिला स्तरीय कुश्ती चैंपियनशिप का आयोजनअली अखाड़ा द्वारा किया गया
अली अख्वाड़ा के संयोजक बनने पहलवान ने बताया उपरोक्त दंगल का उद्घाटन मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय एथलीट अध्यक्ष उत्तराखंड एथलीट सिलेक्शन कमिटी विजेंद्र चौधरी हीरो होंडा के ओनर अर्पित मेहरोत्रा डॉ. रवी सहोता द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया प्रतियोगिता में पहलवानों ने अपनी कुश्ती कलाकार प्रदर्शन किया विजेंद्र चौधरी ने संबोधित करते हुए कहा की खिलाड़ी को हमेशा प्रयत्न करते रहना चाहिए हिम्मत नहीं तो प्रतिष्ठा नहीं विरोधी नहीं तो प्रगति नहीं जो पानी से भीगता है वह लिबास बदलता है और जो पसीने से भीगता है वो इतिहास बदलता है वहीं अर्पित मेहरोत्रा ने कहा कि अगर व्यक्ति को सफलता न मिले तो अपने कार्य करने का तरीका बदल दे लक्ष्य को नहीं पेड़ पत्तों को अलग करता है जड़ों को कभी नहीं छोड़ता उन्होंने खिलाड़ियों में ऊर्जा भरते हुए कहा कि ईश्वर का दिया अल्प नहीं होता और जो टूट जाए वह संकल्प नहीं होता और हार को लक्ष्य से दूरी रखना क्योंकि जीत का कोई विकल्प नहीं होता वहीं डॉक्टर रवि सहोता ने कहा की कुश्ती दमखम के साथ दिमाग का खेल भी है बिना दिमाग के कुछ नहीं कर सकते बनने पहलवान ने मुख्य अतिथियों का फूल मलाई पगड़ी पहनकर सम्मानित किया इस अवसर पर भारी संख्या में लोग खेल प्रेमी दंगल देखने उपस्थित थे
आखिर में अली अखाड़े के बने पहलवान जी ने मुख्य अतिथियों का आने पर आभार व्यक्त किया
संपादक: जुगनू खबर
संपर्क: +91 94125 28011