December 24, 2024
20241113_113824.jpg
Spread the love

काशीपुर। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव उत्तराखंड अरुण चौहान ने रामनगर रोड स्थित प्राइम हॉस्पिटल द्वारा नगर के मौहल्ला थानासाबिक में आयोजित किए गए निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का फीता काटकर शुभारंभ किया।
विशेषज्ञ डॉक्टर्स की टीम ने शिविर में पहुंचे लोगों की नि:शुल्क नेत्र जांच कर दवा भी नि:शुल्क प्रदान की। शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचकर लाभ उठाया। शिविर में आसपास के दर्जनों मरीजों ने आंख से संबंधित आंख का लाल होना, आंख से पानी गिरना, आंखों से कम दिखाई देना, मोतियाबिंद, काला मोतियाबिंद आदि की जांच कराई व चश्मा संबंधी सलाह ली। अपने संबोधन में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अरुण चौहान ने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से समाज के गरीब और वंचित वर्ग को बहुत लाभ मिलता है। अरुण चौहान ने निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर के लिए प्राइम हॉस्पिटल और युवा कांग्रेसी नेता शहजाद अंसारी की प्रशंसा की।कहा कि वार्ड नंबर 24 अंतर्गत थानासाबिक में शहजाद अंसारी के माध्यम से प्राइम हॉस्पिटल की तरफ से शिविर आयोजित किया गया है, इसके लिए वे बधाई के पात्र हैं। वहीं, प्राइम हॉस्पिटल को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन होते रहने चाहिएं। इनसे असहाय और बुजुर्गों कै बहुत फायदा होता है। उधर, प्राइम हॉस्पिटल से पहुंचे विक्रम ठाकुर ने कहा कि प्राइम हॉस्पिटल समय-समय पर अलग-अलग स्थान पर निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन करता रहता है। इस तरह के आयोजनों से हर वर्ग के लोगों को शिविर का लाभ प्राप्त होता है। प्राइम हॉस्पिटल का उद्देश्य है कि हर व्यक्ति को स्वास्थ्य सेवाएं मिलें, चाहे वह गरीब हो या अमीर। उन्होंने कहा कि हम निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन करते रहेंगे ताकि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलती रहें। वहीं युवा कांग्रेसी नेता शहजाद अंसारी ने प्राइम हॉस्पिटल के सभी स्टाफ और कांग्रेसी नेता अरुण चौहान, अर्पित मेहरोत्रा सहित पहुंचे तमाम व्यक्तियों का आभार व्यक्त किया। शिविर में इसरार अहमद, वाजिद ठेकेदार, मौहम्मद आसिफ, शानू अंसारी, राजेंद्र शर्मा, सुहेल खान व इरशाद हुसैन आदि मुख्यतः उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *